समाचारफलदार पौधों के रोपण से लाभ ही लाभ- स्वेता सिंह

फलदार पौधों के रोपण से लाभ ही लाभ- स्वेता सिंह

9453821310-मिर्जापुर- मड़िहान में स्थित ओम साई जनता जनार्दन इंटरमीडिएट कॉलेज कलवारी खुर्द में स्थित कॉलेज प्रांगण में आज दिनांक ६-८-१८ को कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ,उप प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ,विद्यालय के निरिक्क्षिका श्वेता सिंह तथा प्रवक्ता राकेश कुमार, सुरेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सुभाष चंद्र मौर्या, प्रद्युम्न केशरी ,विनीत कुमार ,वीरेंद्र तिवारी व कॉलेज के छात्र छातओं ने सामूहिक रुप से पौधों का रोपण किया |फलदार पौधे लगाए जाने की उपयोगिता पर वक्ताओं ने कहां की जहां फलदार वृक्ष पौष्टिक फलों की उपलब्धता कराते हैं तो वहीं साथ ही साथ वायुमंडल को शुद्ध रखने का भी काम इन वृक्षों के द्वारा होता है | निरिक्क्षिका श्वेता सिंह ने कहा की वायुमंडल को शुद्ध रखने के लिए जीवन के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाला पौधा हमारे जीवन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ,साथ ही साथ यदि फलदार वृक्ष लगाए जाएं तो समय-समय पर स्वादिष्ट व पौष्टिक फलों के माध्यम से व्यक्ति को स्वस्थ वह दीर्घायु होने में मदद मिलता है |फलों के सेवन पर भी वृक्षारोपण के दौरान प्रधानाचार्य के द्वारा प्रकाश डाला गया आज आम जामुन अमरूद कदम सीताफल इत्यादि पौधों का रोपण किया गया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं