फ़िल्मी अंदाज में समाधान करने का दावा-MIRZAPUR

44

मिर्ज़ापुर-हेरोइन के नशे से कई परिवार बर्बाद होने की खबर सभी सुनते रहे है |नशे से परिवार ही नहीं समाज पर भी बुरा असर पड़ता है |तो वही उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के मड़िहान थाना में एक ऐसा मामला आया जिसमे हेरोइन के नशे में पति अपनी पत्नी को परेशान करता था | सिर्फ मानसिक प्रताड़ना ही नहीं देता था शारीरिक कस्ट भी देता था |पति से परेशान इस पत्नी ने हिम्मत दिखाई और मामला आशा ज्योति केंद्र महिला कल्याण की मदद से थाने में आया जिसमे महिला पुलिस की मदद से महिला को रहत दिलवाया गया |दरशल महिला का आरोप था की उसका ९ महीने का लड़के को उसका पति अपने पास रख कर उसे अपनी मायके भेज दिया नवजात बच्ची से उससे दूर कर दिया गया, सिर्फ इसलिए की अपने पति का कहना नहीं माना और पति के कहने पर वो हेरोइन बेचने के धंधे को नहीं अपनाया | वही इस मामले में महिला पुलिस की मदद से इस समस्या का फ़िल्मी अंदाज में समाधान करने का दावा किया गया है |