मीरजापुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमईपट्टी मंगलम बाटिका के सामने गली मे उर्मिला देवी 30 बर्ष पत्नी अमीत कुमार विश्वकर्मा का शाम 5 बजे फाँसी पर लटकता लाश मिला । प्राप्त जानकारीनुसार अमीत विश्वकर्मा की शादी वर्ष 2006-7 मे नरायनपूर के नन्दु विश्वकर्मा के घर हुआ था। अमीत टैम्पो चला कर पारिवारिक भरण-पोषण करता था और पत्नी भी किसी प्राईवेट स्कूल मे कार्य करती थी जिसे 2 लडके 1लडकी है। समाचार लिखे जाने तक घटना क्यो हुई स्पष्ट नहीं हो सका घटना स्थलनुसार पारिवारिक विवाद लोगो द्वारा बताया गया।
फाँसी पर लटकता लाश मिला-मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5