समाचारफाँसी पर लटकता लाश मिला-मिर्ज़ापुर

फाँसी पर लटकता लाश मिला-मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमईपट्टी मंगलम बाटिका के सामने गली मे उर्मिला देवी 30 बर्ष पत्नी अमीत कुमार विश्वकर्मा का शाम 5 बजे फाँसी पर लटकता लाश मिला । प्राप्त जानकारीनुसार अमीत विश्वकर्मा की शादी वर्ष 2006-7 मे नरायनपूर के नन्दु विश्वकर्मा के घर हुआ था। अमीत टैम्पो चला कर पारिवारिक भरण-पोषण करता था और पत्नी भी किसी प्राईवेट स्कूल मे कार्य करती थी जिसे 2 लडके 1लडकी है। समाचार लिखे जाने तक घटना क्यो हुई स्पष्ट नहीं हो सका घटना स्थलनुसार पारिवारिक विवाद लोगो द्वारा बताया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं