*आज दिनांक 08.06.2020 को समय लघभग 13.15 बजे थाना चुनार क्षेत्र ग्राम भरपुर में आशीष सुनार पुत्र मोतीलाल सुनार निवासी भऱपुर थाना चुनार मीरजापुर उम्र-27 वर्ष द्वारा अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया, सूचना पर थाना प्रभारी चुनार मयहमराह द्वारा मौक् पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*
होम  समाचार
			












