सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने फाइलेरिया ग्रसित रोगियों को साफ-सफाई व देखभाल के बताए तरीके
प्रभावित अंगों की नियमित साफ-सफाई व देखभाल के लिए दी गई एमएमडीपी किट
मिर्जापुर, 20 मार्च 2025 – प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनंद सिंह के मार्गदर्शन में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुटहा ब्लॉक गुरुसंडी में फाइलेरिया (हाथी पांव) से ग्रसित 30 रोगियों को रुग्णता प्रबंधन व दिव्यांग्ता रोकथाम (एमएमडीपी) किट और आवश्यक बारह दिवसीय दवा प्रदान की गई। सुरेंद्र कुमार द्विवेदी लैब टेक्नीशियन ने सभी रोगियों को घाव की नियमित सफाई के तरीके, योगा व सामान्य व्यायाम के बारे में बताया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग तत्वावधान में सीफार संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी रोगियों को एमएमडीपी किट के बारे में प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया ग्रस्त अंगों मुख्यतः पैर की साफ-सफाई रखने से संक्रमण का डर नहीं रहता है और सूजन में भी कमी रहती है। इसके प्रति लापरवाही बरतने पर अंग खराब होने लगते हैं। इससे समस्या बढ़ जाती है। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए दवा भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिनके हाथ-पैर में सूजन आ गई है या फिर उनके फाइलेरिया ग्रस्त अंगों से पानी का रिसाव होता है। इस
स्थिति में उनके प्रभावित अंगों की साफ-सफाई बेहद आवश्यक है। इसलिए एमएमडीपी किट प्रदान की जा रही है। इस किट में एक-एक टब, मग, बाल्टी तौलिया, साबुन, आदि शामिल हैं। पेशेंट स्टेकहोल्डर मंच के सदस्य समुदाय को फाइलेरिया के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही बीमारी से जुड़े मिथक को भी दूर कर रहे हैं। सुनैना सिंह सी0एच0ओ0 ने सभी आशा कार्यकर्ताओं और संगिनी को
फाइलेरिया (हाथ-पैरों में सूजन और अंडकोषों में सूजन) के कारण, लक्षण, पहचान, जांच, उपचार व बचाव आदि के बारे में विस्तार से बताया। फाइलेरिया की सभी ग्रेडिंग (हाथ-पैरों में सूजन व घाव की स्थिति) के बारे में जानकारी दी। एमएमडीपी किट को हाथीपांव ग्रसित रोगियों के उपयोग के बारे में बताया।इस मौके पर शिल्पा देवी ग्राम प्रधान,आशा बहू मीरा,सरिता शुक्ला,संगीता,मीरा सिंह,मंजू सरोज इंद्रा देवी और ग्रामीण उपस्थित रहे।