समाचारफार्मेसी का रिजल्ट जारी एपेक्स के 98 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

फार्मेसी का रिजल्ट जारी एपेक्स के 98 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण


फार्मेसी का रिजल्ट जारी एपेक्स के 98 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
प्रावधिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश द्वारा फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित किया. पूरे प्रदेश में 46 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. जिसमे एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चुनार के छात्रों ने 98 प्रतिशत के साथ पूर्वांचल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. परीक्षा में कुल 59 छात्रों ने भाग लिया जिसमें 58 छात्र उत्तीर्ण हुए. कॉलेज की हिमांशी मौर्या 83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, 82 प्रतिशत के साथ अनामिका राज द्वितीय एवं 80 प्रतिशत अंकों के साथ अनिकेत एवं मुकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री ने डीफार्मा के द्वितीय बैच की क्लास कोऑर्डिनेटर नेहा एवं अनुराधा फैकल्टी अर्पिता, राम मनोहर, अरविन्द, एवं विशाल अग्रहरी को बधाई देते हुए समस्त 2018 बैच के छात्र जो कोरोना स्वास्थ्य रक्षा के अंतर्गत मिर्ज़ापुर, रोबर्ट्सगंज, जौनपुर एवं बिहार की सरकारी सीएचसी, पीएचसी में ट्रेनी पर कार्यरत हैं, के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने लगातार दो वर्षों से छात्रों द्वारा दिए गए बेहतरीन परिणाम की सहराना करते हुए छात्रों को कॉलेज प्रबन्धन द्वारा प्रदत्त प्लेसमेंट सुविधा से विभिन्न सरकारी, राष्ट्रीय एवं एमएनसी कम्पनियों में जॉब हेतु प्रेरित किया.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं