फासी पर लटकता मिलने से क्षेत्र मे सनसनी -MIRZAPUR

50

देहात कोतवाली के बरकछा चौकी अंतर्गत बरकछा पहाडी स्थित बरम बाबा के चौरी के पास एक अग्यात व्यक्ति का शव रहस्यमय परिस्थिति मे फासी पर लटकता मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। मंदिर के पुजारी द्वारा सौ नंबर पर सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस जाच पडताल मे जुट गयी है* ।