फिटनेस के नाम पर साजिश, मीरजापुर में धर्मांतरण गिरोह पर पुलिस का शिकंजा

मीरजापुर।
जनपद में जिम के माध्यम से युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने वाले एक संगठित गिरोह का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। थाना कोतवाली देहात में दर्ज दो गंभीर मामलों की विवेचना के दौरान पुलिस ने अब तक छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है,


जिनमें मुख्य वांछित आरोपी फरीद पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया।
दो अलग-अलग पीड़िताओं की तहरीर पर दर्ज मामलों में आरोप है कि आरोपी पहले दोस्ती करते थे, फिर बहला-फुसलाकर दबाव बनाते हुए धर्म परिवर्तन कराते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एसओजी समेत चार टीमों का गठन किया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपी केजीएन-01, केजीएन-02, केजीएन-03 और आयरन फायर नामक जिमों से जुड़े थे। पीड़िताएं इन्हीं जिमों में प्रशिक्षण के लिए जाती थीं। साक्ष्य सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पुलिस ने सभी संबंधित जिमों को सील करा दिया है।
मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
22 जनवरी को खड़ंजाफाल क्षेत्र में दबिश के दौरान मुख्य आरोपी फरीद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है। मौके से अवैध तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पूछताछ में बड़े खुलासे
पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह जिम ट्रेनरों के माध्यम से युवतियों से संपर्क करता था। ट्रेनिंग के बहाने नजदीकियां बढ़ाई जाती थीं, फोटो-वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए दबाव बनाया जाता था। कई मामलों में एआई फोटो और मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया गया। धर्म परिवर्तन के बदले नगद रुपये लेने और आपस में बंटवारे की बात भी सामने आई है।
डिजिटल साक्ष्य, मोबाइल डेटा, बैंक खातों और दस्तावेजों की गहन जांच जारी है। पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
अब तक गिरफ्तार आरोपी —
मोहम्मद शेख अली आलम — थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र
फैजल खान — थाना कोतवाली शहर क्षेत्र
जहीर — थाना कोतवाली देहात क्षेत्र
शादाब — मूल निवासी सुल्तानपुर (हाल पता मीरजापुर)
फरीद अहमद — थाना कोतवाली शहर क्षेत्र (पुलिस मुठभेड़ में घायल)
इरशाद खां — जनपद गाजीपुर निवासी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें