
फिल्मी अंदाज में निकला गाड़ियों का काफिला, यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां
कछवां पुलिस ने की विधिक कार्रवाई
मीरजापुर, 09 जनवरी 2026।
थाना कछवां क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब कुछ गाड़ियों का काफिला फिल्मी अंदाज में सड़कों पर निकलता दिखाई दिया। काफिले में शामिल वाहनों की खिड़कियों से कई लोग काफी बाहर निकलकर यात्रा करते नजर आए,
जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और देखने वाले लोग हैरान रह गए।
जांच में पाया गया कि राजकुमार, निवासी बजहां थाना कछवां जनपद मीरजापुर को किसी संगठन का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के उपलक्ष्य में संगठन के कुछ सदस्य एवं पदाधिकारी समूह के रूप में उनसे मिलने कछवां आए थे। इसी दौरान गाड़ियों का यह काफिला निकाला गया।
काफिले में शामिल लोगों द्वारा खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया। वाहनों की खिड़कियों से बाहर निकलकर चलना न केवल नियम विरुद्ध था, बल्कि इससे दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच उपरांत संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के फिल्मी प्रदर्शन से आम जनता को असुविधा होती है और सड़क सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगता है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।















