समाचारफिल्मी अंदाज में बुलेट लेकर जब प्लेटफार्म नंबर 1 से पुल पर...

फिल्मी अंदाज में बुलेट लेकर जब प्लेटफार्म नंबर 1 से पुल पर चढ़ा-MIRZAPUR

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त यात्रियों के होश फाख्ता हो गए जब एक युवक बड़ी तेजी से प्लेटफार्म नंबर 1 से होते हुए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचा दरशल यह युवक फिल्मी अंदाज में बुलेट लेकर जब प्लेटफार्म नंबर 1 से पुल पर चढ़ा और पुल पर से उतरने के बाद जैसी प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचा तब तक पुलिस ने इस को घेर लिया था ,बाद में पुलिस ने जब पूछताछ किया तो पता चला कि यह युवक पार्सल ऑफिस तक जाना चाहता था लोगों से पार्सल ऑफिस का पता पूछता भले ही दिखाई दिया, लेकिन समस्त सुरक्षा के तमाम उपाय धरे के धरे नजर आए जब पूरे प्लेटफार्म का चक्कर बुलेट पर बैठ कर शान से सफर करता हुआ स्टेशन पर बने पुल पार करते हुए यह बुलेट सवारी प्लेटफार्म दो पर पहुंची तब मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने पैदल जाने की अपील की उसके बाद युवक अपने बुलेट गाड़ी से नीचे उतरा |बताया गया है कि पार्सल बुकिंग के लिए भी प्लेटफार्म पर गाड़ी पर बैठकर चलने की इजाजत नहीं दी जाती ऐसे में ना सिर्फ बुलेट को स्पीड में चलाया गया बल्कि टंकी में कितना पेट्रोल था यह भी जानना रेलवे विभाग को जरूरी था | समूचे प्लेटफार्म नंबर एक पर जहां तमाम सुरक्षा के उपाय किए जाते हैं सीआईटी की उपस्थिति होती है आरपीएफ, जीआरपी के अलावा अन्य विभाग के कर्मचारी सक्रिय होते हैं ऐसे में खुले रूप से कानून का मजाक उड़ाया गया इसका एक नमूना मात्र कैमरे में कैद हुआ |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं