दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु 10 जनवरी तक करे आनलाइन आवेदन
मीरजापुर, 21 दिसम्बर 2023- जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र ने एक विज्ञप्ति ने माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त पाठ्यक्रम) योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं को आनलाइन आवेदन करने हेतु संशोधित समय सारिणी के सम्बन्ध में संशोधित समय-सारिणी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त पाठ्यक्रम) योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्रायें दिनांक 10.01.2024 तक छात्रवृत्ति की वेबसाइट http://scholarship.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर पायेंगे। आनलाइन आवेदन के उपरान्त छात्र/छात्रायें आवेदन-पत्र की प्रति अपेक्षित प्रमाण-पत्रों के साथ दिनांक 19.01.2024 तक संस्था द्वारा अग्रसारित किया जायेगा। इसी प्रकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं हेतु आनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल 31.03.2024 तक खुला रहेगा, छात्र/छात्रायें आनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन-पत्र की प्रति अपेक्षित प्रमाण-पत्रों के साथ दिनांक 15.04.2024 तक अग्रसारित किया जायेगा। सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रध्छात्राओं का संदेहास्पद डाटा में चिन्हित आवेदन पत्रों को दिनांक 02.02.2024 से 09.02.2024 तक छात्र एवं विद्यालय के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना तथा उक्त समयावधि में ही छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्रों में की गयी त्रुटियों को ठीक किया जाना है। छात्र द्वारा आवेदन पत्रों में त्रुटियों को ठीक किये जाने के उपरान्त विद्यालय द्वारा पुनः दिनांक 12.02.2024 तक आनलाइन अग्रसारित किया जायेगा। इसी प्रकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत प्रथम चरण (दिनांक 19.01.2024 तक संस्था स्तर से फारवर्ड डाटा) में संदेहास्पद डाटा में चिन्हित आवेदन पत्रों को दिनांक 02.02.2024 से 09.02.2024 तक छात्र एवं विद्यालय के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना तथा उक्त समयावधि में ही छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्रों में की गयी त्रुटियों को ठीक किया जाना है। छात्र द्वारा आवेदन पत्रों में त्रुटियों को ठीक किये जाने के उपरान्त विद्यालय द्वारा पुनः दिनांक 12.02.2024 तक आनलाइन अग्रसारित किया जायेगा। साथ ही द्वितीय चरण (दिनांक 15.04.2024 तक संस्था स्तर से फारवर्ड डाटा) में संदेहास्पद डाटा में चिन्हित आवेदन पत्रों को दिनांक 26.04.2024 से 03.05.2024 तक छात्र एवं विद्यालय के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना तथा उक्त समयावधि में ही छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्रों में की गयी त्रुटियों को ठीक किया जाना है। छात्र द्वारा आवेदन पत्रों में त्रुटियों को ठीक किये जाने के उपरान्त विद्यालय द्वारा पुनः
दिनांक 26.04.2024 से 07.05.2024 तक आनलाइन अग्रसारित किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त 01.01.2024 तक नवीन शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये आनलाइन आवेदन करेंगे, इस अवधि में जिला विद्यालय निरीक्षक/सम्बन्धित विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत किये जायेगे, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय मीरजापुर से पासवर्ड प्राप्त कर मास्टर डाटा में कोर्सवार शुल्क एवं अन्य सूचनाओं को अंकित कर डिजिटल सिग्नेचर से वेरीफाई करेंगे, साथ ही मास्टर डाटाबेस में पूर्व से सम्मिलित शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी दिनांक 01.01.2024 तक मास्टर डाटा में कोर्सवार शुल्क एवं अन्य सूचनाओं को अंकित कर डिजिटल सिग्नेचर से वेरीफाई किया जायेगा।