समाचारफूड प्वाइजनिंग के चलते एक परिवार के 10 लोग भर्ती मिर्जापुर

फूड प्वाइजनिंग के चलते एक परिवार के 10 लोग भर्ती मिर्जापुर

छानबे। फुट प्वाइजनिंग से एक ही घर से 10 लोग बीमार क्षेत्र के बरीदुबे गांव मे फूड प्वाइजनिंग के कारण 10लोग बिमार पड़ गए ।जिसमे तीन बच्चों की हालत खराब होने पर चिकित्सक ने मंडलयील अस्पताल के लिए रिफर किया है जब कि अन्य लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई मे चल रहा है ।बताया जाता है कि बरीदुबे गांव निवासी सूर्यमणि दुबे के यहाँ नाती की शादी शुक्रवार को थी ।शनिवार से परिवार के लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुआ तो परिजन निजी चिकित्सकों से इलाज शुरु किया लेकिन राहत न मिलने पर रविवार को लगभग 2बजे अपरान्ह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई मे आंशिका उम्र ढाई वर्ष पुत्री टिंकू खुशी पुत्री विजय शंकर 14वर्ष कुसुम पत्नी राय सागर उम्र 40 वर्ष आकृती पुत्री बुद्धू उम्र4वर्ष आंचल पुत्री विश्वम्भर उम्र 14वर्ष नमन पुत्र विनय कुमार स्माइल पुत्री सुरेश उम्र 9वर्ष लक्ष्य पुत्र धनंजय उम्र 4वर्ष सीमा पत्नी इंद्र मणि उम्र 38 वर्ष सरिता पत्नी विश्वम्भर उम्र 35वर्ष को भर्ती कराया गया जहां पर डा०शिवम् सिंह ने इलाज के दौरान आंशिका उम्र ढाई वर्ष आकृती 4वर्ष लक्ष्य 4वर्ष को इलाज हेतु मंडलयील अस्पताल रिफर किया है ।चिकित्सक ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग की है इलाज किया जा रहा है तीन को मंडलयील अस्पताल भेजा जा रहा है ।चार बेड का अस्पताल होने के कारण एक बेड पर दो तीन का इलाज चल रहा है ।चिकित्सक शिवम् सिंह व फर्मासिस्ट भाईलाल यादव ने बताया कि मरीजों की हालत मे सुधार हो रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं