
फेसबुक ठगी के शिकार युवक को साइबर सेल ने दिलाए 9600 रुपये वापस
मीरजापुर। थाना कोतवाली कटरा की साइबर सेल टीम ने फेसबुक के माध्यम से हुई साइबर ठगी के एक मामले में सराहनीय कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में पूरी धनराशि वापस कराई है। गणेशगंज स्थित मीर साहब की गली निवासी इरफान आहमद के साथ फेसबुक ऐप पर ट्रेडिंग कराने के नाम पर 9600 रुपये की ठगी की गई थी।
पीड़ित द्वारा 13 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल में इसकी सूचना दी गई थी, जिस पर शिकायत NCRP पोर्टल पर दर्ज कराई गई। प्राप्त सूचना के आधार पर साइबर सेल टीम ने मामले की जांच शुरू की।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने संबंधित बैंक व मर्चेंट से समन्वय स्थापित कर पीड़ित के खाते में पूरी धनराशि 9600 रुपये वापस कराई।
खाते में धनराशि वापस मिलने पर पीड़ित ने थाने पहुंचकर मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारियों व साइबर सेल टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ित को साइबर जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई तथा अन्य लोगों को भी सतर्क करने की अपील की गई।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक बैद्यनाथ सिंह (थानाध्यक्ष कोतवाली कटरा), उपनिरीक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी (प्रभारी साइबर सेल) एवं आरक्षी इरफान अंसारी की अहम भूमिका रही।















