समाचारफॉर्म प्राप्त करने के लिए लोगो को विभाग का कई चक्क्कर लगाना...

फॉर्म प्राप्त करने के लिए लोगो को विभाग का कई चक्क्कर लगाना पड़ता है-MIRZAPUR

मिर्जापुर जिला उद्योग केंद्र में फार्म न दिए जाने से बेरोजगारों में भारी आक्रोश। मिर्जापुर सोमवार को उस समय स्थिति विषम लगी जब मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ लेने पहुंचे अभ्यर्थियों को फार्म वितरित नहीं किया गया |लोगो का आरोप है की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से जुड़े फॉर्म प्राप्त करने के लिए लोगो को विभाग का कई चक्क्कर लगाना पड़ता है चार- चार दिन तक लोगों को मशक्कत करना पड़ रहा है फार्म प्राप्त करने में मगर सम्बंधित अधिकारी फिर भी कुर्सी पर नहीं बैठते |इस योजना के तहत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के स्वरोजगार करने वाले इच्छुक लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं जिसमें 25% सब्सिडी दिए जाने की सुविधा है |पीड़ितों ने बताया कि फार्म वितरित करने वाले बाबू अपनी सीट पर नहीं बैठते हैं जिससे यह समस्या उत्पन्न होती है |फार्म प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थियों (दिनेश )ने बताया की फार्म हिदायत के साथ बमुश्किल मिलता है और यह कहा जाता है कि फोटो कॉपी करा के आप फॉर्म ले जाओ विभाग में सिर्फ एक ही कॉपी है | इस संबंध में संबंधित बाबू से बातचीत किया गया तो उनका कहना था कि हमारे पास फॉर्म नहीं है | इसके अतिरिक्त बाबू के सीट पर न बैठने की वजह से जो नंबर संबंधित बाबू के सीट पर लगाया गया है वह भी आम जनता को दिग्भ्रमित करता है लिखे गए नंबर पर फोन लगाने के पश्चात रॉन्ग नंबर की सूचना प्राप्त होती है जो सीधे-सीधे लाभार्थियों ,अभ्यर्थियों को गुमराह करने के लिए प्रतीत होता है |इस सम्बन्ध में अधिकारी ने बताया की फॉर्म छपने के लिए गया है |नए अभ्यर्थियों का कहना है की जब विभाग योजना का फॉर्म देने में आना कानी करता है तो योजना का क्या होगा ?

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं