*आज दिनांक 24.07.2020 को थाना कोतवाली देहात पर वादी विपिन कुमार पाठक पुत्र विजय शंकर पाठक निवासी खम्भारी पोस्ट देवरी मीरजापुर द्वारा तहरीर दी गयी की दिनांक 23.07.2020 को निवासी फतहां मीरजापुर द्वारा उनको फोन पर गाली व जान से मारने की धमकी दी गयी है,इस संबंध में थाना को0देहात पर मु0अ0स0-188/2020 धारा 504,506 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*
फोन से धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम किया मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5