समाचारफ्रांस में तैयार यंत्र मिर्जापुर की जेलों में रखेंगे पैनी नजर

फ्रांस में तैयार यंत्र मिर्जापुर की जेलों में रखेंगे पैनी नजर

मिर्जापुर की जेल बनी सख्त ई-जेल
यह खबर खासतौर पर उन लोगो के लिए है जिनका मानना है कि तरक्की के दौर में हमारा मिर्जापुर कछुए की चाल चल रहा है| क्योंकि मिर्जापुर के जेल प्रशासन की बढ़ती कार्य क्षमता और योग्यत ने इस बात पर मुहर लगा दी है की मिर्जापुर भी अब किसी से पीछे नहीं है । डिजिटल इंडिया के इस दौर में मोदी सरकार की रणनीतियों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मिर्जापुर जेल के हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए 30 कैमरों की भी मदद ली जा रही है। ख़बर यह है की फ्रांस से इंपोर्ट किए गए 2 पीस मोबाइल डिटेक्टर भी जेल में पुलिस कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया जेलर द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल डिटेक्टर यंत्र जमीन के 2 फीट नीचे छिपाए गए मोबाइल या अन्य यंत्रों का भी पता लगाने में कारगर है। शक्ति केवल कैदियों तक ही सीमित नहीं है बल्कि आने वाले 10 से 15 दिनों में जेल में काम कर रहे अधिकारियों , कर्मचारियों व बंदियों पर लखनऊ में बैठे-बैठे ही डीजीपी जेल द्वारा रखी जाएगी कड़ी नजर । इन दिनों लखनऊ में बैठे-बैठे डीजीपी अपने कार्यालय से ही सीसीटीवी का लाइव प्रसारण देख पाए इसके लिए जेल में लगातार तकनीकी कार्य प्रगति पर बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक अगले 15 दिनों के बाद जेल का समूचा लाइव गतिविधि लखनऊ मुख्यालय से आसानी से देखा जा सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं