समाचारफ्राडो द्वारा बैंक से रुपया उड़ाए जाने के बाद पीड़ित का पुलिस...

फ्राडो द्वारा बैंक से रुपया उड़ाए जाने के बाद पीड़ित का पुलिस ने वापस कराया पैसा, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 82 1310,

*युवक के बैक एकाउंट से फ्राड कर निकाले गये कुल ₹ 9999/- को साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा एकाउंट मे वापस कराया गया –*
संक्षिप्त विवरण –
आवेदक सतीश कुमार पुत्र कृष्णानन्द सिंह निवासी सरिया पोस्ट एकली थाना अहरौरा मीरजापुर द्वारा दिनांक 25.09.2020 को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि दिनांक 24.09.2020 को मेरे एच0डी0एफ0सी0 बैंक के अकाउंट से ₹ 12052/- अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर वार्ता कर ए0टी0एम0 कार्ड का विवरण व ओ0टी0पी0 प्राप्त कर निकाल लिया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में कुल ₹ 9999/- वापस कराया गया । शिकायतकर्ता सतीश कुमार द्वारा साइबर क्राइम टीम , मीरजापुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
*साइबर क्राइम पुलिस टीम मीरजापुर-*
1. उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह प्रभारी साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर ।
2. आरक्षी गणेश प्रसाद गौड़ साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर ।
3. आरक्षी मो0 एहसान खाँ साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं