वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज से मिर्जापुर नगर पालिका हाउस टैक्स विभाग लालडिग्गी में आधार कार्ड नया बनाने और संशोधन किया जा रहा है जिस भाई-बहन बंधुओं को आधार नया बनवाना है या संशोधन कराना है तो वह नगर पालिका ऑफिस आकर करा करा सकता है नया आधार कार्ड बनवाते हैं तो कोई चार्ज नहीं लगेगा लेकिन संशोधन कराएंगे तो ₹50 शुल्क लगेगा यह कैंप 28 अगस्त से 9 सितंबर तक नगर पालिका हाउस टैक्स विभाग लालडिग्गी में रहेगा समय 10:00 से 2:00 तक ही बनेगा l किसी को नगर पालिका ऑफिस मालूम ना हो तो वह हमारे नंबर पर संपर्क कर सकता है|