आज सेठ द्वारिका प्रसाद विद्यालय में कक्षा- 3 के बच्चों की ‘फ्रेशर्स पार्टी’ हुई। सभी बच्चे रंग-बिरंगी पोषाकों में शामिल हुए।आज का दिन इन बच्चों के लिए खास दिन था।आज इनका पठन-पाठन बंद था|इनके मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा गया था। कई सारे गेम्स, उछल कूद,गीत-संगीत की व्यवस्था की गई थी।सभी बच्चों ने पूरा आनंद लिया। विद्यालय की ओर से उनके लिए विशेष लंच की व्यवस्था थी |प्रधानाचार्या शिवानी कौशिक,ऋचा प्रवीण श्रीवास्तव,अलीना नईम,अनीता प्रवीण कष्यप भी इस पार्टी में उपस्थित थीं।
फ्रेशर्स पार्टी में बच्चों ने की मौज मस्ती -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5