समाचारफ्लिपकार्ट से आर्डर कैंसिल करने के नाम पर हुए फ्राड से ₹...

फ्लिपकार्ट से आर्डर कैंसिल करने के नाम पर हुए फ्राड से ₹ 64777/- का गबन,मिर्जापुर

*साइबर हेल्प डेस्क थाना को0कटरा द्वारा फ्लिपकार्ट से आर्डर कैंसिल करने के नाम पर हुए फ्राड की घटना से सम्बन्धित धनराशि ₹ 64777/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस —*
वादी विभवेश कृषण पुत्र शिव प्रसाद निवासी 3/7 लेबर कालोनी, मीरजापुर द्वारा थाना को0कटरा पर आनलाईन प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्लिपकार्ट से आर्डर कैंसिल करने के नाम पर उनके खाते से फ्राड कर ₹ 189062/- की ठगी कर ली गई । जिसके सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-244/2023 धारा 420 भादवि व 66D IT Act पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उपरोक्त फ्राड की घटना सम्बन्धित मुकदमें में प्रभावी कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक को0कटरा-अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क द्वारा आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त फ्राड से सम्बन्धित धनराशि ₹ 64777/-

शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया गया । आवेदक उपरोक्त द्वारा थाना को0कटरा उपस्थित होकर पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट होकर थाना स्थानीय अधिकारी/कर्मचारीगण सहित मीरजापुर पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं