समाचारबंध्याकरण कराने पंहुचा/मिर्ज़ापुर

बंध्याकरण कराने पंहुचा/मिर्ज़ापुर

मड़िहान
बंध्याकरण कराने पंहुचा युवक को देख चिकित्सक भौचक्के

पटेहरा क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी सुनील कुमार29वर्ष शनिवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में अस्पताल खुलते ही स्थानीय गांव की आशा मंजू के साथ पहुँच गया।उपस्थित डॉक्टर कौशल कुमार मौर्या से बंध्याकरण कराने का प्रस्ताव रखा।चिकित्सक ने जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ संतोष कुमार को सूचना दिया।जानकारी होने पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पटेहरा राजन कुमार जैशल के नेतृत्व में हिंदुस्तान लेटेस्ट फेमली प्रमोशन ट्रस्ट की टीम में कमनिकेशन अधिकारी सुनीता सिंह पहुँच गयी।टीम के सदस्यों ने बताया की महिलाओं की अपेक्षा पुरुष आपरेशन सुलभता से होता है।महज पांच मिनट बाद पुरुष कोई भी काम करने में सक्षम रहता है।वही हुआ आपरेशन के बाद सुनील कुमार वाईक चलाकर घर गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं