बकरिया फॉल में 8 सैलानी फंसे रेस्क्यू टीम मौके पर, मिर्जापुर

65

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 13.08.2020 को सायंकाल थाना कोतवाली देहात के चौकी करनपुर अंतर्गत बोकरिया फाल में पिकनिक मनाने आये लगभग-08 लोग अचानक पानी बढ़ जाने के कारण एक चट्टान के टीले पर फंस गये है, मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर,थाना प्रभारी को0 देहात, चौकी प्रभारी करनपुर फायर ब्रिगेड के साथ मौजूद है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।*