
मिर्जापुर, मड़िहान थाना क्षेत्र।
मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम गांव में बीती रात बड़ी घटना सामने आई, जहाँ ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में 12 लोगों को घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीणों के अनुसार ये लोग प्रेम भारती के यहाँ बकरी चोरी करने आए थे और चोरी के लिए एक पिकअप वाहन भी साथ लेकर पहुंचे थे।
रात में संदिग्ध गतिविधि देख ग्रामीण सतर्क हो गए और तुरंत घेराबंदी करते हुए सभी 12 व्यक्तियों को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही मड़िहान थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने सभी संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और पिकअप वाहन को भी कब्जे में कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद गांव में सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों की सतर्कता और बढ़ गई है।















