समाचारबकायेदारों के खिलाफ आर.सी. भेज कर वसूली की कार्यवाही-मनोज कुमार यादव

बकायेदारों के खिलाफ आर.सी. भेज कर वसूली की कार्यवाही-मनोज कुमार यादव

दिनाक’ 18.07.2018 को मीरजापुर शहर के चेतगज’, सबरी, चेतगंज. विंध्याचल , पुतलीघर, सिविल लाइन्स, सिकरा कला. बजटा, डेरवा , हरिहरपुर बैदोली, राजपुर, चिन्दुलिख गहरवार में विद्युत बकायेदारों एवं विधुत चोरी रोकने हेतु तीनों उपखण्ड अधिकारीयों द्वारा संघन’ अभियान चलाया गया जिसमें 72 विधुत बकायेदार उपभोक्ताओं कं संयोजन’ विच्छेदित कर दिये गये। चंद्रकांत मेहता, विनय कुमार, आनन्द कुमार मिश्रा, अवर अभियन्ता, द्वारा ०8 उपभोक्ता सीधे विधुत चोरी करने पर भारतीय अधिनियम 2003 की धारा 135 में किरन देवी , प्रदीप कुमार मोहल्ला-बल्ली का अड्डा, रामधनी. माता चरन. श्याम लाल ग्नाम-इरिहरपुर बेदौली मंगोली देवी, लल्ला यादव, छविनाथ सरोज, ग्राम-राजपुर, शिवराम, मगोली’ देवी ग्राम…काजी चौरा के विरुद्ध एफ०आई०आर० दर्ज करायी गई। 56 बड़े बकायेदारों बिल न जमा करने पर नोटिस दी गई l 23 उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन निर्गत किया गया 17 उषारोचत्ताओँ के परिसर पर मीटर लगा दिये गये तथा कुल 19.72 लाख रूपये की वसूली की गई । 25 हजार से अधिक धनराशि के बकायेदारों के खिलाफ आर.सी. भेज कर वसूली की कार्यवाही की जाएगी I
——————————————————————————–

दिनाक’ 19.07.2018 से दिनाक’ 23.07.2018 तक 33 के०वि० अक्सौली फीडर का अनुरक्षण एवं मरम्मत का कार्य हेतु दोपहर 12:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी I

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं