
आज दिनांक 05.11.2022 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत बच्चन मौर्या पुत्र स्व0हीरालाल मौर्या निवासी भेवरकरमनपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर उम्र करीब-64 वर्ष की विद्युत आघात(करंट) लगने से मृत्यु होने की सूचना पर थाना पड़री पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।