वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
*प्रा0वि0 रामपुर अतरी लालगंज मे बच्ची के झुलसने तथा उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के प्रकरण में नामजद सभी आरोपी हिरासत में*
प्राथमिक विद्यालय रामपुर अतरी मे दिनांक 03.02.2020 को आंचल पुत्री भागीरथी के झुलस जाने के उपरांत मण्डलीय अस्पताल मे उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के प्रकरण में थाना लालगंज में मु0अ0स0-16/2020 धारा 304ए भा0द0वि0 पंजीकृत कर रात्रि मे पोस्टमार्टम कराया गया था, उक्त प्रकरण में नामजद सभी 06 अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा आज दिनांक 04.02.2020 को हिरासत में लिया गया है।