समाचारबच्ची को छीन कर जमीन पर पटक देने से हुई मौत ,...

बच्ची को छीन कर जमीन पर पटक देने से हुई मौत , मिर्जापुर

*पत्नी की विदाई नहीं करने पर आक्रोशित पति में अपनी आठ माह की बेटी को जमीन पर पटका, मौत*

मिर्जापुर।लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी उमाकान्त बिन्द पुत्र स्व. गणपति बिन्द ने शुक्रवार को लालगंज थाने में तहरीर दी कि दिनांक 07.05.2020 को समय 19.30 बजे दामाद मुन्नालाल पुत्र दुर्गा बिन्द निवासी उसका थाना लालगंज घर आये और पुत्री मुन्नी देवी की विदाई करने की बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगे।इस दौरान मुन्नी की गोद से आठ माह की बच्ची वैष्णवी को छीनकर जमीन पर पटक दिए, जिसके सिर में गम्भीर चोट आ गई, जिसे इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-119/2020 धारा 304 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त मुन्नालाल पुत्र दुर्गा बिन्द निवासी उसका थाना लालगंज मीरजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं