9453821310- विज्ञान में विशेष रूचि व् बच्चों के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए आज मिर्ज़ापुर के लोहिया तालाब स्थित सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल के बाल वैज्ञानिकों का एक दल अपने गाइड आफताब खान एवं ऋशभ सिन्हा के साथ मल-जल को पुनः उपयोग में लाने की संभावना पर कार्य कर रहा है। इस दल ने नगर के कुछ क्षेत्रों में जाकर सर्वे किया तथा नागरिकों से वार्ता की। छात्र अपनी यह रिपार्ट नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत करेगें।
बच्चे कर रहे नित नए प्रयोग -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5