समाचारबच्चो के सार्वगींण विकास एवं स्वास्थ्य के विकास के लिये माॅं का...

बच्चो के सार्वगींण विकास एवं स्वास्थ्य के विकास के लिये माॅं का दूध आवश्यक – जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA 9453821310- जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारम्भ
बच्चा स्वस्थ होने से ही स्वस्थ राष्ट्र व समाज का निर्माण संभव -मुख्य विकास अधिकारी

मीरजापुर, 07 सितम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने आज सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम नौंहा में तीसरे राष्ट््रीय पोषण माह का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गर्भवती माताओं को गोद भराई तथा नौनिहाल बच्चों को अन्न प्रशासन कार्यक्रम का अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिला कुसुम देवी पत्नी दीपक, रामरती पत्नी राजमनी, रीना पत्नी धमे्रन्द्र तथा रीतू पत्नी दिलीप को पोैश्ठिक आहार देकर गोदभाराई कार्यक्रम सम्पन्न किया तदुपरान्त अन्न प्रशासन कार्यक्रम के तहत नौनिहाल बच्चा कु0 इच्छा पुत्री विनोद, दर्पण पुत्र अनिल कुमार , अशद पुत्र आनन्द एवं रूद्राक्ष पुत्री नन्दलाल यादव को खीर खिलाकर अन्न प्रशासन कार्यक्रम सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि माॅ का दूध बच्चे के सार्वगीण विकास एवं स्वास्यि के विकास के लिये अति आवश्यक है। अतः स्तनपान को बढ़ावा देने के लिये जन मानस में जागरूकात सन्देश प्रसारित किया जाये इस हेतु आंगनवाडी कार्यकत्री एवं आशा के द्वारा निरन्तर घर-घर भ्रमण कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा माह सितम्बर 2020 में राष्ट््रीय पोषण माह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, जो आगामी 30 सितम्बर 2020 तक चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पोषण माह के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जन आन्दोलन एवं सामुदायिक प्रोत्साहन आवश्यक है पोषण माह के अन्तर्गत शासनादेश के अनुसार गतिविधियां आयोजित की जाय उन्होंने यह भी कहा कि बच्चें को उपरी आहार के माध्यम से भी बच्चों में कुपोषण के स्तर में कमी लायी जा सकती है, जिसके लिये बच्चों के जन्म से प्रथम हजार दिवस अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। साथ ही 06 माह तक केवन स्तनपान, 02 साल तक सतत स्तनपान तथा उसके बाद भी स्तनपान जारी रखते हुये शिशु को उच्च गुणवत्ता वाली पोषण तत्व देने के बार में भी जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चें के स्वस्थ रहने के लिये दी जाने वाली टीककरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के स्वस्थ रहने के लिये माॅं को स्वस्थ होना अति आवश्यक है इस लिये गर्भवाती माताओं को पूरा ख्याल रखा जाये उन्हें पहले से ही पोष्टिक आहार दी जाये ताकि बच्चा पैदा होते ही स्वास्थ्य व खुशहाल रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं