समाचारबच्चों के रचनात्मक कार्य को देखकरअभिभावक हुए खुश-MIRZAPUR

बच्चों के रचनात्मक कार्य को देखकरअभिभावक हुए खुश-MIRZAPUR

9453821310- शिक्षा के साथ साथ बच्चों के चौमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय द्वारा नित नए कार्यक्रम कराए जाते हैं। उसी कड़ी में आज दिनांक 12/2/2019 को मिर्जापुर लोहिया तालाब स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय में कक्षा 3 के बच्चों का प्रोजेक्ट वाइंड अप हुआ ।प्रोजेक्ट में टॉपिक था फ्लैग । बच्चों ने अध्यापिकाओंं के सहयोग से इससे संबंधित तरह-तरह की सामग्रियां तैयार की। इस प्रोजेक्ट को देखने के लिए अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था । बच्चों के रचनात्मक कार्य को देखकर सभी अभिभावक बहुत खुश हुए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं