समाचारबच्चों के लिए फ्री ओपीडी व्यवस्था-MIRZAPUR

बच्चों के लिए फ्री ओपीडी व्यवस्था-MIRZAPUR

पॉपुलर अस्पताल मिर्जापुर की तरफ से बच्चों के लिए फ्री ओपीडी व्यवस्था की गई है जिसके तहत एक माह तक चलने वाला विशेष शिविर में बच्चों के फ्री ओपीडी के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि यह सुविधा दिनांक 1 ,1, 2019 से लेकर 31,1, 2019 तक निर्बाध रूप से चलती रहेगी ।इसके माध्यम से बच्चों के समस्याओं का निदान विशेषज्ञों की निगरानी में कराया जाएगा ,साथ ही साथ डॉ गणेश यादव द्वारा लेप्रोस्कोपिक विधि से तमाम ऑपरेशन का बेहतर संचालन की भी सुविधा अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है। जिसमें पित्त की थैली, अपेंडिक्स, हर्निया ,बच्चेदानी , जैसे ऑपरेशन आदि के बेहतर इलाज की व्यवस्था के लिए अस्पताल निरंतर प्रयासरत देखा जा रहा है। पापुलर अस्पताल मल्टी सुपर स्पेशलिटी सर्जरी विभाग की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में मरीजों को दर्द रहित सर्जरी करी जाती है इस विधि द्वारा सर्जरी से कम रक्तस्राव के साथ साथ मरीज को जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है ।कुशल डॉक्टरों की टीम के द्वारा आए हुए मरीजों का बेहतर इलाज की जिम्मेदारी संभाले पॉपुलर अस्पताल के प्रबंधक ने एक बार पुनः अपनी सेवा भावना के कहावत को चरितार्थ करने के उद्देश्य से बच्चों के लिए फ्री ओपीडी 1 महीने तक लगातार करके ऐसे माता पिता को राहत प्रदान किया है जिनके बच्चे इलाज के अभाव में परेशान रहते थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं