समाचारबच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए टीचर्स की बहुत बड़ी जवाबदेही होती...

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए टीचर्स की बहुत बड़ी जवाबदेही होती है-भंडारी

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में अच्छी शिक्षा को लेकर प्रयासरत है वही मिर्जापुर के संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर से बातचीत के दौरान भंडारी ने बच्चों की शिक्षा पर प्रकाश डाला |भंडारी के अनुसार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए टीचर्स की बहुत बड़ी जवाबदेही होती है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की टीचर्स का यदि क्लास में पढ़ने वाले सारे बच्चों पर फोकस है बेहतर अटैचमेंट है तो छात्र भी बेहतर पर्फॉर्मेंस देने की कोशिश करते हैं इससे टीचर और बच्चों के बीच जो माहौल बनता है वह सिर्फ छात्र के विकास शिक्षा और अच्छे नंबर कैसे बने इसका एक अच्छा माहौल तैयार हो जाता है| मिर्जापुर में शिक्षा का अलख जगाने का काम पिछले कई वर्षों से संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा किया जा रहा है जिसमें अपने उत्तम गुणवत्ता व आधुनिक शिक्षा प्रणाली के माध्यम से संस्कार पब्लिक स्कूल मिर्जापुर में बच्चों को शिक्षा देने में अनवरत प्रयासरत देखा जा रहा है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं