ज़रा इधर भीजैविक खाद बनाने की प्रक्रिया पर रिसर्च-सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल मीरजापुर

जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया पर रिसर्च-सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल मीरजापुर

नेशनल चिल्ड्रेल साइंस कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल मीरजापुर विद्यालय के जूनियर वर्ग के बच्चों का दल विंध्याचल गया जहाँ विंध्यवासिनी मंदिर में प्रतिदिन चढ़ने वाले फूल के बारे में जानकारी ली गई। बच्चों फूलों द्वारा जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया पर रिसर्च कर रहे हैं।आज कक्षा 4 के बच्चों का एक दल प्रोजेक्ट कार्य के अन्तर्गत वेस्ट मैनेजमेंट को समझने के लिए फिल्ड ट्रिप में गया जहाँ एक बड़े कबाड़ के व्यापारी ने उन्हें पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। कुछ बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासाएँ प्रकट की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं