समाचारबच्चों द्वारा बनाए विभिन्न वर्किग मॉडल व भव्य प्रदर्शनी को जिलाधिकारी ने...

बच्चों द्वारा बनाए विभिन्न वर्किग मॉडल व भव्य प्रदर्शनी को जिलाधिकारी ने भी देखा



डैफोडिल्स में प्रतिभाशालिता- 2022 का शानदार प्रदर्शन 7 अगस्त रविवार मीरजापुर कोरोना महामारी के चलते विद्यालयों में नियमित कक्षाओं के न चलने से विद्यार्थी ऑनलाइन भले ही पढ़ रहे थे किंतु भौतिक रूप से उनको कक्षा में अपनी क्षमता प्रदर्शन का अवसर नहीं मिल पा रहा था । सत्र 2022-2 : के प्रारंभ में ही बच्चों के अंदर अदम्य उत्साह देखने को मिला । डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में रविवार को साइंस , कामर्स और आर्टस स्ट्रीम के बच्चों ने विभिन्न वर्किग मॉडल और प्रोजेक्ट बनाकर भव्य प्रदर्शनी लगाई । इसमें विभिन्न विषयों और क्षेत्रों से उपयोगी मॉडल और प्रोजेक्ट बनाए गए थे । प्राइमरी एवं कक्षा 6 7 8 के बच्चों ने भी बेहतरीन मॉडल बनाए थे । इस प्रदर्शनी ‘ प्रतिभाशालिता के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार ने दीप प्रज्वलन के बाद प्रदर्शनी का घूमकर निरीक्षण किया और अपने संबोधन में विद्यालय के डाइरेक्टर , प्रिंसिपल , अध्यापकों एवं सभी बच्चों की बार – बार सराहना की । उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर की प्रतिभा उजागर होती है । बच्चों में सक्रियता बढ़ती है । उनके अंदर सकारात्मक भाव पैदा होते हैं और हर कार्य को बेहतर ढंग से करने का दृष्टिकोण पनपता है । इसके पूर्व स्काउट टीम ने मुख्य अतिथि को इस्कार्ट किया बच्चों ने मार्च पास्ट किया तथा अतिथियों का स्वागत गान के माध्यम से हार्दिक स्वागत किया । बच्चों के आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति मोहक रही । ‘ प्रतिभाशालिता- 2022 प्रदर्शनी में निर्णायकों में अंशु अग्रवाल एवं रूचि अग्रवाल ने नर्सरी से कक्षा 5 तक के मॉडल एवं प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और अपना निर्णय सुनाया कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल एवं प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर परिणाम सुनाया मिटवू बैनर्जी , प्रिंसिपल संकट मोचन ब्रांच और दरक्षा प्रिंसिपल नारघाट ब्रांच ने कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों द्वारा बनाए गए विविध मॉडल्स एवं वर्किंग प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर परिणाम घोषित किया डा ० नितिन दुआ राहुल अग्रवाल एवं शिशिर अग्रवाल ने निर्णायकों ने बच्चों की प्रतिमा एवं सक्रिय सहभागिता की खूब प्रशंसा की । रविवार होने से बच्चों के साथ उनके माता – पिता और अभिभावकों की भीड़ लगी रही । अभिभावकों ने बच्चों की सराहना के साथ इस प्रकार का अवसर देने के लिए स्कूल की भी प्रशंसा की । 2022 की 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में आयुषी उमर ने 992 प्रतिशत अंक लाकर पूर्वाचल में स्कूल का नाम रोशन किया था । विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि इस प्रदर्शनी ने साबित कर दिया कि डैफोडिल्स स्कूल केवल अपनी पढ़ाई के लिए ही नहीं अपितु पाठ्य सहगामी अभिक्रियाओं के लिए भी जाना जाता है । प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों , निर्णायकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । बच्चों को बेहतरीन प्रदर्शन की बधाई दी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं