आज दिनांक 12 /04 /2019 को मिर्ज़ापुर लोहिया तालाब स्थित सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल में कक्षा 3 के बच्चो की वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया| विद्यालय के सभागार में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई कार्यक्रम हुए |बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए कई सारी एक्टिविटी तथा गीत संगीत का भी आयोजन हुआ |सभी बच्चे रंग बिरंगे परिधान में आये थे स्कूल में पार्टी के आयोजन से बच्चो के मन में उल्लास से भरे प्रतीत हो रहे थे सभी बच्चे ख़ुशी में झूम नाच रहे थे |कार्यक्रम के अंत में बच्चों को विद्यालय की ओर से स्वादिष्ट व्यंजन भी दिए गए |सभी बच्चों ने पार्टी का पूरा आनंद लिया |
बच्चो की वेलकम पार्टी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5