
मीरजापुर। दिनांक 8 अगस्त 2025 को, सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेन्टर विन्ध्याचल रोड मीरजापुर के एन0सी0सी0 कैडेट्स ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्र्तगत एन0सी0सी0 आफिसर ले0 संदीप कुमार गोस्वामी के साथ मिलकर अलग-अलग पौधों का रोपण किया। जिसमें आम, नीम, पीपल, सहजन के पौधें लगाये गये। अभियान की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाचार्या डाॅ0 शिवानी कौशिक नें कैडेट्स एवं
एन0सी0सी0 आफिसर ले0 संदीप कुमार गोस्वामी को नीम के पौधे को बाँटते हुये किया। प्रधानाचार्या ने कैडेट्स को अलग-अलग पौधों की उपयोगिता क बारे में भी जानकारी दी।