11 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 24 व 25 अगस्त को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित हुई जिसमें बजाज स्कूल के बच्चों ने दो स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी जगह बना ली इसके अलावा छात्रों ने सिल्वर व कांस्य पदक भी जीते देहरादून में संपन्न हुए इस चैंपियनशिप में 10 राज्यों से लगभग 400 छात्रों ने प्रतिभाग किया था बजाज स्कूल से 7 छात्रों ने हिस्सा लिया और सातों ने पदक जीते| शौर्य सिंह (पुम्से) शाश्वत कुशवाहा ( क्योरिगी ) 65 किलो कैडेट वर्ग ने दो स्वर्ण पदक, हर्ष कसेरा ,आशीष सिंह व सिद्धार्थ गुप्ता ने रजत पदक तथा अस्मित रस्तोगी ऋषभ मिश्रा ने कांस्य पदक जीता | स्वर्ण पदक जीते हुए दोनों छात्र अब 11वीं अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे जो काठमांडू में 12 से 15 सितंबर के बीच आयोजित है | छात्रों की सफलता पर डायरेक्टर परितोष बजाज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजई टीम को बधाई दी | प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है |
—————————————————————————————————–
आज बजाज विद्यालय में रोटरी क्लब मिर्जापुर के द्वारा एक अनूठी पहल क्लासेज बियॉन्ड क्लासरूम कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों से सीधा संवाद किया गया | यंग स्किल इंडिया के प्रेसिडेंट एंड चीफ मेंटर प्रदीप गुप्ता ने छात्रों को इसकी विशेषता समझाइ | बजाज स्कूल के डायरेक्टर पारीतोष बजाज ने भी इसके महत्व पर प्रकाश डाला यह एक प्रकार से निशुल्क है इसके द्वारा बच्चे अपनी प्रतिभा, क्षमता एवं कौशल का विकास कर सकते हैं |