
मीरजापुर, 24 जनवरी। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में कक्षा 2 से कक्षा 7 तक के विद्यार्थियों के लिए भव्य स्कूल कैंपस फन एक्टिविटी डे का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर बच्चों के उत्साह, आनंद और ऊर्जा से सराबोर नजर आया।
फन एक्टिविटी डे के अवसर पर मैकेनिकल बुल राइडिंग, रोप क्लाइम्बिंग, बाउंसी स्लाइड्स, इन्फ्लेटेबल ऑब्स्टेकल्स, लैंड जॉर्बिंग बॉल, आर्चरी, बॉलिंग एली, बास्केटबॉल, शूटिंग गेम, किड्डी राइड, हॉन्टेड हाउस सहित अनेक रोमांचक खेलों की आकर्षक व्यवस्था की गई थी। विद्यार्थियों ने पूरे अनुशासन एवं सुरक्षा के साथ सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. शिवानी कौशिक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल मनोरंजन से भरपूर होते हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, शारीरिक सक्रियता और टीम भावना के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।















