समाचार*बज्रपात से सास की मौत बहू समेत आधा दर्जन महिला झुलसी*-MIRZAPUR

*बज्रपात से सास की मौत बहू समेत आधा दर्जन महिला झुलसी*-MIRZAPUR

मड़िहान
*बज्रपात से सास की मौत बहू समेत आधा दर्जन महिला झुलसी*
मड़िहान क्षेत्र के अलग अलग गांवों में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी आधा दर्जन महिलाएं झुलस गयी।हाईवोल्टेज से दर्जनों गांव में विद्युत उपकरण जल गयेएवं इंसुलेटर ध्वस्त होने से तार पोल से नीचे गिर गया।जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी।जूनियर इंजिनियर विजय कुमार यादव ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बहाल होने में एक दो दिन का समय लग सकता है।
विजली गिरने से मड़िहान थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव निवासी मोहन विश्वकर्मा की पत्नी राधा 48 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी।उसकी बहू अनीता22वर्ष झुलस गयी।सहरसा गांव में सुरेंदर की पत्नी उषा 32वर्ष,डढ़िया गांव में रामेश्वर की पत्नी सिंदू झुलस गयी,पड़रिया गांव में पंचू की पत्नी सिमा28वर्ष,महाजन की पुत्री हीरावती15वर्ष तथा
बभनी थपनवा गांव निवासिनी जड़ावती पत्नी लाली कोल पचास वर्ष घर में थी।शनिवार की दोपहर दो बजे गरज चमक के साथ वारिस हो रही थी।अचानक आकाशीय विजली की चपेट में आकर झुलस गयी।परिजन इलाज के लिए तत्काल मड़िहान सीएचसी ले गये।
बिजली की तड़तड़ाहट से दर्जनों इंसुलेटर टूट गए।जिससे हाईवोल्टेज विद्युत तार टूट कर नीचे आ गये।तार में हाईवोल्टेज करेंट आने से घरेलू उपकरण जल गये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं