बड़ा खुलासा वाहन चोर के गिरोह का भण्डाफोड-MIRZAPUR

46

कछवां (मीरजापुर)* पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि कछवां थाना क्षेत्र के भैसा चौकी के समीप से मुखबीर के सुचना पर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बुधवार को दोपहर में अन्तर्जनपदीय दो वाहन चोर को पकड़ा भैसा गांव के समीप से दोनों अलग-अलग मोटरसाईकील पर सवार होकर जा रहे थे।थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव का रहने वाला युवक उधम सिंह उर्फ डबलू सिंह तथा आलमपुर नईबस्ती भदोही का रहने वाला शहजाद उर्फ बादशाह को पकड़ा उनके पास से बरामद दोनों मोटरसाईकील चोरी की निकली साथ ही एक तमंचा एक जिन्दा कारतूस और एक चाकू पुलिस ने बरामद किया जब उनसे पुछताछ किया तो कई तार जूडते चले गये दोनो के निशानदेही पर जमुआरी गांव के ईदगाह के समीप से एक मकान से सात और मोटरसाईकील बरामद हुआ कुल नौ मोटरसाईकील बरामद किये गये अन्तर्जनपदीय वाहन चोर मीरजापुर के अलावा भदोही वाराणसी इलाहाबाद जनपद से भी वाहनों को चुरा कर नम्बर प्लेट बदलकर बेचने का काम करते थे वहीं चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तीन माह पहले कछवां के कालिन व्यवसायी परवेज आलम के घर के बाहर से चोरी हुयी मोटरसाईकील भी बरामद हुआ है