*NH I के द्वारा दिनांक 25 -02-2018 से विकास भवन पथरहिया से बथुआ तिराहा होते हुए गांधी घाट पुल तक सीसी रोड का निर्माण किया जाना है उक्त क्रम में जनपद मिर्जापुर में निम्न स्थानों पर एक माह हेतु भारी वाहनों को शहर के अंदर ना आने देने हेतु रूट डायवर्जन किया जाता है*लेकिन इस डायवर्जन के पश्चात उन ट्रक आपरेटर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिनका कार्यस्थल चुनार तिराहा से लेकर मिर्जापुर बिनानी चौराहे के बीच का है उनके लिए कोई अतरिक्त इंतजाम और कोई नीति घोषित ना होने से ट्रक आपरेटर्स में गुस्सा भी देखा जा रहा है। बताया गया है कि चुनार तिराहा से लेकर मिर्जापुर बिनानी चौराहे के बीच ज्यादातर ट्रक आपरेटर्स का कार्यालय व गो डाउन होने की वजह से इनके लिए एक नीति निर्धारण करना आवश्यक समझा समझा जा रहा है किस्तों में खरीदी गई गाड़ियों के ऊपर ज्यादा दिक्कत है। 5 से 8 किलोमीटर तक आने के लिए यदि 90 किलोमीटर की यात्रा करनी हो तो दिक्कत होना भी स्वाभाविक है।
बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित,जानिए कौन से रूट पर किया गया है- मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5