सदर तहसील मिर्जापुर के तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में जनपद मिर्जापुर के केवटावीर बरैनी इलाके में बढ़ती गंगा में पशुओं के फस जाने की सूचना पर तहसीलदार सदर सुनील कुमार अपनी टीम के साथ जिसमें राजस्व निरीक्षक मझ्वा राम अवध लेखपाल सुरेंद्र कुमार कछवा लेखपाल शेषमणि गोधना आदि के साथ मिलकर पुलिस टीम की मदद से पशुओं को ऊंचे स्थान पर पहुंचा गया ।तहसीलदार सदर ने कहा कि गंगा के तट पर रहने वाले लोग सतर्कता रखें और अत्यंत सावधानी बरतें।
बढ़ती गंगा में फंसे 15 पशुओं का रेस्क्यू रहा सफल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5