समाचारसडक निर्माण अतिशीघ्र शुरू कराया जायेगा-अनुप्रिया पटेल

सडक निर्माण अतिशीघ्र शुरू कराया जायेगा-अनुप्रिया पटेल

आज दिनांक 22.10.2017 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से भरूहना स्थित संसदीय जन सम्पर्क कार्यालय पर बथुआ निवासियों ने नि0 वर्तमान सभासद उषा विश्वकर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा, केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से बताया कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग के क्षतिग्रस्त गड्ढे होने के कारण पूरे मोहल्ले के लोग राहगीर दुर्घटना ग्रस्त चोटहिल हो रहे हैं पूरे मोहल्ले में धूल के कारण सांस की बीमारी फैल रही है और दुकान दारों की दुकान दारी चैपट हो रही हैं हम लोग बथुआ निवासियों का इस रोड पर रहना मुश्किल हो गया है अब मोहल्ले वासी आपसे मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस सडक का निर्माण कराया जाय केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तत्काल राष्ट्रीय राज मार्ग डायरेक्टर आर0के0 पाण्डेय से वार्ता कर जल्द से जल्द सडक निर्माण को कहा और बथुआ निवासियों को आश्वासन दिया कि सडक निर्माण अतिशीघ्र शुरू कराया जायेगा। संगमोहाल नि0 सभासद उषा विश्वकर्मा, सम्पूर्णानन्द स्वामी, पूर्व सभासद शिवपाल कनौजिया, शिवलाल सोनकर, दिलीप केशरवानी, पंकज केशरी, हरिओंम केशरी, दीपू सोनकर, सम्भूनाथ केशरी, मनोज प्रजापति, लालता प्रसाद, बच्चे लाल सोनकर, विनय विश्वकर्मा, आदि प्रमुख लोग थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं