समाचारबधाई एवं शुभकामना पत्र के साथ कोरोना वैक्सीनेशन मे सहयोग की अपील...

बधाई एवं शुभकामना पत्र के साथ कोरोना वैक्सीनेशन मे सहयोग की अपील -जिलाधिकारी

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर

“ हमारी वैक्सीन,हमारा सुरक्षा कवच“ अभियान को सफल बनाने का अपील

मीरजापुर, 29 मई, 2021 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सभासद, नगर पालिका/पंचायत अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामना पत्र प्रेषित करते हुये सभी से कोरोना की जंग मे सहयोग की आकांक्षा की है। पंचायत को लोकतांत्रित संस्था की नीव बताते हुये इसे सशक्त और मजबूत बनाने पर बल दिया है। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचितों को अवगत कराते हुये कहा कि पिछले वर्ष से ही सम्पूर्ण भारत मे कोविड-19 के संक्रमण का व्यापक रूप से प्रसार हुआ ह,ै जिससे अधिक संख्या मे लोग प्रभावित भी हुये है। कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव और भी ज्यादा घातक रहा। अभी तीसरी लहर आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। इस दृष्टिगत हम सभी का यह विशेष दायित्व है कि मीरजापुर वासियो को कोविड-19 के संक्रमण व उसके प्रभाव से बचाने हेतु मिलकर कार्य करें। जनपद मे नगरीय क्षेत्र में 108 निगरानी समिति तथा ग्रामीण क्षेत्रा मे 809 ग्राम निगरानी समिति आप सभी की अध्यक्षता/देखेरख में प्रभावी रूप से कार्यरत हैं।

इन निगरानी समितियो को और अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाये जाने में आप सभी का सहयोग व भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। ग्राम/मोहल्लों की सफाई, फागिंग, सेनीटाइजेशन, घर-घर सर्वे तथा लक्षणयुक्त व्यक्तियो को दवा वितरण व जाॅच कराने के साथ-साथ उन्हें वैक्सीन लगवाये जाने हेतु प्रेरित करना तथा उनका परिवार सहित कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य हैं। शासन द्वारा निशुल्क पंजीकरण हेतु समस्त जन सेवा केन्द्रो को आदेश दिया गया है। यदि लोगो को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित कर पंजीकरण करा दिया जायेगा जो वे नियत तिथि को अपने पंजीकरण केन्द्र पर टीका लगवा कर सुरक्षित हो जायेंगे। वैक्सीन ही इस वैश्विक आपदा की घड़ी मे हमारा सुरक्षा कवच है और हमे मिलकर पूरे जनपद वासियो को सुरक्षाकवच युक्त बनाना हैं। जिलाधिकारी ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुये व्यक्तिगत रूप से अपील किया कि शत प्रतिशत लोगो को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें। मुझे विश्वास है कि आपके सेवा समर्पण एवं सहयोग से ’’ हमारी वैक्सीन, हमारा सुरक्षा कवच’’ अभियान चलाकर हम अपने मानवता की रक्षा के इस अभियान को सफल बनायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं