मिर्जापुर- वर्तमान में समाजवादी पार्टी से छानबे विधायक भाईलाल कोल को एमएलए का मतलब नहीं पता। गजब जवाब दिया जो सुनेगा वो सुनता ही रह जायेगा सोच-विचार और कार्यकर्ताओं को सुनकर ‘मेंबर आफ. बोलकर रुक गये। बाद में बताया भी तो कहा कि एमएलए का मतलब मेंबर आफ विधानसभा। जब विधायक जी से नोटा के बारे में पूछा गया तो कहा कि वे अंग्रेजी नहीं पढ़े हैं। गांव से मजदूर परिवार से आते है।उन्होंने कहा, ‘नोटा, लोटा के बारे में नहीं पता, इस बारे में मोदी से पूछिए। मतदाता को अगर कोई प्रत्याशी नहीं पसंद है तो वह नोटा बटन दबा सकता है। छानबे विधायक को नोटा के बारे में नहीं पता। पूछने पर संविधान के तहत कार्य करने की बात कही। पर जब संविधान में कितने अनुच्छेद हैं, इस बारे में पूछा गया तो नहीं बता सके। छानबे विधायक भाईलाल कोल नामांकन करने आये थे, उसी समय उनसे प्रश्न पूछा गया।
बनना है विधायक एमएलए का मतलब नहीं पता-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5