नोट बन्दी से अर्थव्यवस्था (आर्थिक गतिविधि) में अनुशासन आ चुका है ।आज मध्यम वर्ग ,उच्चवर्ग व् निम्नवर्ग के बीच बढ़ रही आर्थिक असमानता पर तमाम पहलुओं व् बिंदुओं, मोर्चे पर समानता आने लगी है।बीजेपी नेता जगदीश सिंह पटेल ने नरेंद्र मोदी के 2 दिसंबर के लखनऊ रैली की सफलता के लिये मड़िहान विधान सभा क्षेत्र से सैकड़ों समर्थको के साथ रवाना होने के पूर्व ये बातें मिडिया से बात करते हुए बताई की नोटबंदी के दूरगामी परिणाम बहुत बेहतर आने वाले है ।अब जनता मानने लगी है कि नोटबंदी से जनता का ही हित होना है ,चंद कुछ लोगो को ( कालाधन जमाखोरों ) को दिक्कत हो सकती है|
होम समाचार













