*आज दिनांक 19.06.2020 को समय करीब 10.30 बजे थाना कोतवाली देहात की पुलिस चौकी बरकछा अन्तर्गत बरकछा घाटी के पास डीसीएम चालक द्वारा ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया गया । सूचना पर चौकी प्रभारी बरकछा मय फोर्स द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर डीसीएम यूपी 68 टी 2646 में फसे चालक छोटे पुत्र पप्पू निवासी कथौरे थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस उम्र करीब 30 वर्ष को डीसीएम से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से दवा इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर भेजवाया गया तथा क्लीनर अजय पुत्र प्रेमकिशोर निवासी लालपुर थाना मारेटा जनपद एटा को किसी प्रकार की चोंट नही है जो सुरक्षित है ।*
बरकच्छा घाटी में हुआ सड़क हादसा ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5