बरसात और बढ़ी ठंड ने बढ़ाई चिंता, लेकिन ‘रन फॉर यूनिटी’ होगा तय कार्यक्रम के अनुसार

मिर्जापुर। जनपद में जारी रुक-रुक कर हो रही बरसात से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बुधवार की रात से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित है। गलियों और सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंडी हवाओं ने सर्दी का एहसास जल्दी करा दिया है।

इधर 31 अक्टूबर की सुबह 7 बजे आयोजित होने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को लेकर आयोजकों की तैयारियां जोरों पर हैं। बारिश के बावजूद कार्यक्रम को किसी भी सूरत में स्थगित नहीं किया जाएगा। आयोजकों ने साफ कहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर होने वाली यह दौड़ एकता और संकल्प का प्रतीक है, इसलिए मौसम जैसी परिस्थितियाँ कार्यक्रम की रफ्तार नहीं रोक पाएंगी।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बरसात की संभावना जताई है, लेकिन आयोजक पूरी तरह आश्वस्त हैं कि निर्धारित समय पर कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। प्रतिभागियों में भी उत्साह बना हुआ है और सभी का कहना है कि “एकता की दौड़” बारिश में भी जोश के साथ पूरी की जाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें