VIRENDRA GUPTA 9453821310- मिर्जापुर सेफ्टन मिल चौराहा निवासी व समाजसेवी राम कुमार विश्वकर्मा ने मिसाल पेश किया है। जनपद में सर्वत्र चर्चा है कि राम कुमार विश्वकर्मा ने अपने खुशी के मौके पर किए जाने वाले खर्च को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा कर एक अच्छी पहल की शुरुआत की है। राम कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कोरोना के दहशत के साये में उनकी जीवन साथी पूनम शर्मा ने लक्ष्मी रूपी कन्या को जन्म दिया. आज परिवार में पिछले 8 साल बाद किसी का अवतरण हुआ हैं, किंतु इस विषम परिस्थिति में बिटियां का जन्म पूरे परिवार को एक नई ऊर्जा व मेरे परिवार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना के खिलाफ़ अभियान में एक नई ताकत के रूप में महाशक्ति प्रकट हुई हैं, राम कुमार ने बताया कि बिटियां की मुस्कान कहती हैं कि पापा मैं कोरोना का समूल विनाश करुँगी। तो वहीं पत्नी पूनम शर्मा व परिवार के लोगों ने इस कन्या का नाम सृष्टि रखा , बेटी के जन्म पर माता-पिता ने कहा कि मेरी सृष्टि अब पूरे सृष्टि से कोरोना का नाश करेगी. मनुष्य की अस्मिता को मिटने न देगी. बिटियां के अवतरण के ख़ुशी के अवसर पर मेरी धर्म पत्नी व मैंने यह तय किया कि जो पैसा बिटियां के जन्मउत्सव में खर्च होने थे , उसको कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में 11000/ का सहयोग किया जाय, जिससे गरीब जरूरतमंद लोंगो की मदद हो सके.राम कुमार विश्वकर्मा व उनकी पत्नी पूनम शर्मा ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी जन्म उत्सव , शादी की सालगिरह आदि में होने वाले खर्च को इस साल कोरोना के खिलाफ़ माननीय प्रधान मंत्री की अपील पर प्रधान मंत्री केयर्स फंड में सहयोग करें.।
बरही में होने वाले खर्च को दान कर ,पेश किया मिसाल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5