बलिदान दिवस पर वीरांगना ऊदा देवी पासी को किया गया नमन
-अपना दल एस की जिला इकाई ने मनाया बलिदान दिवस
मिर्ज़ापुर, 16 नवम्बर। अपना दल (एस) जिला इकाई ने सोमवार को स्थानीय भरुहना स्थित सांसद के जनसम्पर्क कार्यालय में अमर शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी का बलिदान दिवस मनाया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व शौर्य की चर्चा की।
मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष इं० रामलौटन बिन्द ने कहा कि वीरांगना की बहादुरी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अंग्रजों को लोहे के चने चबवाये। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष (युवा मंच) उदय पटेल ने कहा कि ऊदा देवी पासी महान स्वतंत्रता सेनानी थीं। उन्होंने 1857 के युद्ध में भाग लिया था। वे अवध के छठे नवाब वाजिद अली शाह के महिला दस्ते की सदस्य थीं। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई के दौरान ऊदा देवी ने पुरुषों के वस्त्र धारण कर स्वयं को एक पुरुष के रूप में तैयार किया था। लड़ाई के समय वे अपने साथ एक बंदूक और कुछ गोला बारूद लेकर एक ऊँचे पेड़ पर चढ़ गयी थीं। उन्होने हमलावर ब्रिटिश सैनिकों को सिकंदर बाग़ में तब तक प्रवेश नहीं करने दिया था, जब तक कि उनका गोला बारूद खत्म नहीं हो गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, विजय शंकर केसरी, पिंटू अग्रहरी, विजय शंकर पटेल, राजेश कुमार मौर्य,सुखराज पटेल, रतन पटेल, राजकुमार पाल,हेमंत कुमार बिंद ,मनोज बिंद,संतोष कुमार पटेल,राजकुमार पाल आदि उपस्थित थे। संचालन रामवृक्ष बिंद ने किया।
बलिदान दिवस पर वीरांगना ऊदा देवी पासी को किया गया नमन,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5